Saturday, November 6, 2010

पार्सल बम साजिश का जिम्मेदार अलकायदा

Saturday, November 06, 2010
आतंकवादी संगठन अलकायदा ने दावा किया है कि पिछले दिनों यमन से अमेरिका जा रहे दो मालवाहक विमानों में पार्सल बम रखे जाने के पीछे उसका हाथ था। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक यमन में मौजूद एक आतंकवादी संगठन ओसामा बिन लादेन के संगठन अलकायदा के नेटवर्क का ही हिस्सा है। संगठन की तरफ से शुक्रवार को वेबसाइट पर जारी एक बयान में दावा किया गया है कि मालवाहक विमानों में पार्सल बम मामले के पीछे उसका ही हाथ है। शिकागो जाने वाले विमान में दो पार्सल बरामद किए गए थे जिनमें विस्फोटक रखे गए थे। अलकायदा की तरफ से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि तीन सितम्बर को यूपीएस मालवाहक विमान की दुर्घटना के पीछे भी इसी संगठन का हाथ था। यह विमान दुबई से उड़ा था। इस घटना में दो पायलटों और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी। संयुक्त अरब अमीरात के उड्डयन प्रशासन ने कहा था कि फ्लाइट डॉटा और वायस रिकार्डर से मिली जानकारियों में विमान में विस्फोट की बात समाने नहीं आई थी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मालवाहक विमानों मे पार्सल बम पाए जाने के बाद हडकंप मच गया था।

No comments:

Post a Comment