भोपाल और इंदौर के पत्रकारों का क्रिकेट मैच 6 फरवरी को इंदौर में
भोपाल 4 फरवरी 2011। भोपाल मीडिया इलेवन और इंदौर प्रेस क्लब के बीच 06 फरवरी रविवार को इंदौर के यशवंत क्लब मैदान पर स्वर्गीय अजय घोलप ट्राफी 18वां वार्षिक सद्भावना क्रिकेट मैच खेला जायेगा। भोपाल टीम का नेतृत्व यूएनआई के वरिष्ठ संवाददाता राजू घोलप और इंदौर टीम का बंसल टीवी के सुनील जोशी करेंगे।
मध्यप्रदेश खेल पत्रकार एवं लेखक संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर और इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने बताया कि राजधानी भोपाल और इंदौर के पत्रकारों के बीच होने वाले यह 20-20 ओवर का मैच यशवंत क्लब मैदान पर 06 फरवरी को सुबह 09 बजे से खेला जायेगा। इस मैच का आयोजन पिछले 18 वर्षों से बारी-बारी से इंदौर और भोपाल में आयोजित किया जा रहा है।
श्री ठाकुर और श्री खारीवाल ने बताया कि शीघ्र प्रकाशित होने वाले सांध्य दैनिक प्रदेश टूडे द्वारा दोनों टीमों को प्रायोजित किया गया है। इंदौर के प्रापर्टी व्यवसायी श्री दिलीप घोलप के सौजन्य से इस मैच की विजेता टीम, मैन आफ द मैच, बेस्ट बेट्समेन, बॉलर, फिल्डर को स्वर्गीय अजय घोलप की स्मृति में आकर्षक ट्राफी तथा पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अभय खुरासिया परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन करेंगे। मैच के बाद प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कलेक्टर राघवेन्द सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्रीनिवावास राव पुरस्कार वितरण करेंगे। दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भोपाल मीडिया इलेवन
राजू घोलप (कप्तान-यूएनआई), संजय प्रकाश शर्मा (उपकप्तान-दैनिक भास्कर), हृदेश दीक्षित (प्रदेश टूडे), धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर (महामीडिया), अक्षत शर्मा (स्वदेश), राजेश सिरोठिया (नवदुनिया), अनिरुद्ध तिवारी (ईटीवी), अनिरुद्ध सोनाने (एएनआई), गणेश पाण्डे (एलएन स्टार), शशिकान्त द्विवेदी (बिजनेस स्टैण्र्ड), अक्षय चराटे, मिलिंद घटवई (इंडियन एक्सप्रेस), मोहन द्विवेदी, जावेद खान (दोनो दूरदर्शन), जीतू वागरे (भारत समाचार) तथा खेल विभाग के स्पोटर्स आफिसर श्री विकास खराडकर (कोच व मैनेजर)।
इंदौर प्रेस क्लब इलेवन
सुनिल जोशी (कप्तान - बसंल न्यूज), संजय लुणावत (उप कप्तान), हेमंत शर्मा (एनडी टीवी), मनोज खांडेकर (सहारा समय), गजेन्द्र नागर (नई दुनिया), विकास पांडे (अग्निबाण), नीलेश करोसिया (बीटीवी), नरेन्द्र भाले (सिक्स पीएस), अभिषेक मिश्रा (सहारा समय), विनोद गुंजाल, प्रमोद दाभाड़े (लोक स्वामी), आकाश धोलपुरे (एसआर टाईम्स), डगलस रामविहार, अचल मेहरा (बसंल न्यूज), नवीन यादव (वार्ता), प्रवीण सावंत , गौरीशंकर दुबे (पत्रिका) बीएल पालीवाल (सिक्स पीएम)।
Date: 04-02-2011 Ti
No comments:
Post a Comment