Sunday, February 13, 2011

लहसुन से दिल का इलाज

लहसुन से दिल का इलाज
मौजूदा दौर में शायद ही कोई ऎसा इंसान होगा, जो किसी न किसी प्रकार से दिल संबंधी रोगों से ग्रस्त न हो। एक नए अध्ययन के अनुसार लहसुन दिल से जुड़ी बीमारियों के इलाज में कारगर है।

वैज्ञानिकों के मुताबिक लहसुन में दिल के एक रोग कार्डियोमायोपेथी से बचाव का गुण होता है। लहसुन के सेवन से न सिर्फ ब्लड शुगर को नियंत्रित किया जा सकता है, बल्कि लहसुन का तेल दिल को होने वाले खतरों से भी बचाव करता है। गौरतलब है कि यदि मधुमेह (डायबिटीज) के मरीजों में हर्ट डिजीज के कारण मौत का खतरा आम लोगों के मुकाबले दुगुना होता है। वैज्ञानिकों की मानें तो लहसुन के नियमित सेवन से डायबिटीक मरीजों को दिल संबंधी रोगों से बचाव में काफी हद तक मदद मिल सकती

No comments:

Post a Comment