काहिराः राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को पदच्युत करने की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान, एक हफ्ते पहले गोली लगने से घायल हुए मिस्र के एक पत्रकार की मौत हो गई है. अल मस्री अल योम अखबार ने स्वास्थ्य सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकारी अखबार अल अहरम के लिए काम करने वाले अहमद मुहम्मद महमूद की कल मौत हो गई. वह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
अरबी समाचार चैनल ‘अल जजीरा’ के अनुसार, महमूद मिस्र में चल रहे प्रदर्शनों में मारे जाने वाले पहले पत्रकार हैं. चैनल ने बताया कि मिस्र में उसके प्रमुख और ‘अल अहरम’ के पत्रकार को आज हिरासत में लिया गया है और अज्ञात लोगों ने काहिरा में उसके ब्यूरो कार्यालय को भी नष्ट कर दिया है.
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनी न्यूयॉर्क की एक समिति सीपीजे ने इस खबर की पुष्टि की है.
No comments:
Post a Comment