
हॉलीवुड अभिनेत्री पॉमेला एंडरसन को चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है। अब वह प्लेबॉय पत्रिका के लिए कविता लिखने की योजना बना रही हैं।
न्यूयार्क डेली न्यूज के खबरों के मुताबिक प्लेबॉय पत्रिका के 57 वर्षो के इतिहास में उसके आवरण पृष्ठ पर पॉमेला एंडरसन को रिकॉर्ड 13 बार जगह मिला है।
पत्रिका के लिए जिस्म की नुमाइश करने वाली अभिनेत्री पहली बार इसके लिए कविता लिखेंगी। ऐसी खबर है कि पत्रिका के जनवरी अंक के लिए 43 वर्षीय पॉमेला कविता लिखने के बारे में योजना बना रही हैं।
वयस्कों की पत्रिका प्लेबॉय के आवरण पृष्ठ के लिए पॉमेला को 21 वर्ष के उम्र में ही पहला मौका मिल गया था। जिसके बाद से पत्रिका के विभिन्न पन्नों पर पॉमेला की आकर्षक तस्वीरें छपती
No comments:
Post a Comment