Friday, February 18, 2011

पुरुष महिला के बांहों के स्पर्श से अधिक रीझते हैं


पुरुष महिला के बांहों के स्पर्श से अधिक रीझते हैं

लंदन। महिलाएं मर्दों को रिझाने के लिए स्वादिष्ट पकवान और खाने को प्रमुख हथियार मानती आई हैं,क्योंकि ऐसा माना जाता रहा है कि मर्द के दिल का रास्ता पेट से जुड़ा होता है, लेकिन एक नए शोध पर भरोसा करें तो यह बात सौ फीसदी सच नहीं है। फ्रांस स्थित साउथ ब्रिटनी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर व शीर्ष शोधकर्ता डा निकोलस गुग्वेन ने इस संबंध में किए एक शोध में पाया कि पुरुष खाने-पीने की चीजों से अधिक महिला के बांहों के स्पर्श से रीझते हैं। मनोचिकित्सकों के मुताबिक मर्दों को रिझाने के लिए महिलाओं को पुराने नुस्खे मसलन भौंहें घुमाने, कनखियों से देखने व लट निकालने जैसे तरीकों को छोड़ देना चाहिए, क्योंकि ये बाहों के स्पर्श की तुलना में कम प्रभावी साबित होते हैं।
शोधकर्ताओं ने परीक्षण के लिए 20 ऐसी महिलाओं को नौकरी पर रखा, जिन्हें 18 पुरुषों के दल ने औसत सुंदर करार दिया था। परीक्षण में शामिल महिलाओं ने करीब 64 अविवाहित पुरुषों से अलग-अलग संपर्क किया और प्रत्येक को रिझाने की कोशिश की। करीब आधे घंटे तक चली इस प्रक्रिया के बाद जब महिलाओं ने पुरुषों की बांहों पर एक व दो सेकंड अवधि का स्पर्श किया तो देखा गया कि करीब एक तिहाई पुरुष जो स्पर्श किए गए थे कुछ ही देर में उन महिलाओं के इर्द-गिर्द नजर आने लगे, जबकि जिन पुरुषों को महिलाओं द्वारा स्पर्श नहीं किया था। उनमें से मात्र 16 फीसदी पुरुष ही महिलाओं संग देखे गए। उल्लेखनीय है अनगिनत शोधकर्ताओं ने भी इस बात की पुष्टि की है कि बातचीत आधारित तरीके अथवा अन्य दूसरे तरीकों की तुलना में बांहों के स्पर्श का तरीका पुरूषों को तेजी से समर्पण के लिए तैयार करता है।

No comments:

Post a Comment