Wednesday, February 2, 2011

छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की।


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से कल रात यहां उनके निवास पर छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने 22 जनवरी को राजधानी रायपुर में संघ द्वारा आयोजित सम्मेलन की जानकारी दी और उन्हें स्मृति चिन्ह सौंप कर सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ ने अपने इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया था, लेकिन व्यस्तता के कारण मुख्यमंत्री इसमें शामिल नहीं हो सके थे। प्रतिनिधि मण्डल ने राज्य की केंवट, ढीमर, मल्लाह और कहार जातियों को मांझी जनजाति के समान अनुसूचित जनजाति की मान्यता प्रदान करने के लिए राज्य शासन की ओर से अनुशंसा केन्द्र सरकार को भेजने और प्रदेश में मछुआ समुदाय के हितों को ध्यान में रख कर नई मछुआ नीति लागू कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री एम.आर. निषाद, उपाध्यक्ष श्री दिनेश फुटान, महामंत्री डॉ. रमेश धीवर और श्री भरत नाग सहित संघ के अनेक सदस्य शामिल थे।

No comments:

Post a Comment