Saturday, February 5, 2011

पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर हमले अस्वीकार्य’

पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर हमले अस्वीकार्य’

5-2-2011

वाशिंगटनः मिस्र में पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों पर हो रहे हमलों को ‘अस्वीकार्य’ बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उनका प्रशासन वहां की स्थिति पर गहरी नजर रखे हुए है.

कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफेन हारपर के साथ कल एक संयुक्त प्रेस वार्ता में ओबामा ने कहा, ‘‘हाल के दिनों में हमने मिस्र की सड़कों पर हिंसा और उत्पीड़न होते देखा है. यह मानवाधिकार, वैश्विक मूल्यों और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम एक आवाज में एक दृढ़ संदेश भेज रहे हैं. पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों पर हमले अस्वीकार्य हैं.’’ ओबामा ने जोर दे कर कहा कि मिस्र का मामला हिंसा से हल नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जिस तरह संयंम बरता गया, उससे वह उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि आगे भी ऐसा ही होगा. उन्होंने कहा, ‘‘मिस्र में स्थिति बहुत नाजुक है और अमेरिका बेहद गहरी नजर रखे हुए है.’’

No comments:

Post a Comment