Tuesday, February 15, 2011
दलित हूं,इसलिए वो मुझे स्कूली बच्चों को खाना परोसने से रोकते हैं।
भोपाल. मैं दलित हूं,इसलिए वो मुझे स्कूली बच्चों को खाना परोसने से रोकते हैं। अशोक नगर के छेलाई गांव से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंपा बाई ने राज्यस्तरीय जनसुनवाई में शिकायत की कि गांव के सवर्ण उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।
चंपा ने बताया कि उसने थाने में भी इसकी शिकायत की थी,लेकिन आरोपियों ने इसके बाद उससे और अभद्रता की।
एडीजी ने इस मामले में अशोक नगर एसपी को फोन कर मामले की जांच के निर्देश दिए। विदिशा से आए अरविंद कुमार जैन ने शिकायत की कि उसके घर से 20 तोला सोना चुराने वालों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
पति ने मिट्टी का तेल डालकर लगा दी थी आग : झुलसे चेहरे के साथ आई मीना बाई ने शिकायत की कि उसके पति शेर सिंह ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। वो आए दिन दहेज के लिए उससे मारपीट करता था।
मीना कहती है कि अब उसे अपने पति के पास नहीं जाना। आंखों में आंसू लिए मीना के पिता नारायण सिंह ने बताया कि सुसराल वाले बेटी के दोनों बच्चों को भी अब उनके घर छोड़ गए हैं। पिता-पुत्री को आईजी अरुणा मोहन राव ने भरोसा दिलाया कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment