Tuesday, February 22, 2011

ब्रिटेन में रहने वाले मुस्लिम समलैंगिकों ने भी दुनिया के दूसरे देशों में रहने वाले समलैंगिकों की तरह समानता के अधिकार के आंदोलन में खुद को शामिल कर लि


ब्रिटेन में रहने वाले मुस्लिम समलैंगिकों ने भी दुनिया के दूसरे देशों में रहने वाले समलैंगिकों की तरह समानता के अधिकार के आंदोलन में खुद को शामिल कर लिया है। वे इस्लामी रीति-रिवाज के मुताबिक़ निकाह करने की ख्वाहिश रखते हैं।

बीबीसी ने एक ऐसे ही समलैंगिक जोड़े से उनके निकाह के बारे में बात की और उनसे पूछा कि वे अपनी लैंगिक पहचान और अपने धर्म इस्लाम में संतुलन कैसे रख पाएँगी:

इस जोड़े ने बताया, 'हमारी मुलाकात तीन साल पहले रमजान के महीने में एक इफतार पार्टी में हुई थी। मेरे विचार से मुसलमानों की एक बहुत बड़ी संख्या इस महीने को आध्यात्मिक मानती है और मेरे विचार से यही कारण है कि हम लोगों के बीच एक रिश्ता कायम हो गया क्योंकि हमने अपने धर्म के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया।'

असरा ने आगे कहा, 'बाद में इस सिलसिले को हमने आगे बढ़ाया और हम डेट पर गए।'

प्रस्ताव : असरा तीन साल पहले अपनी पार्टनर सारा से पहली मुलाकात को याद कर रही थीं। ये समलैंगिक मुस्लिम जोड़ा ब्रिटेन के समलैंगिक जोड़ों में से एक है जिन्होंने निकाह के जरिए अपने रिश्ते को मजबूत आधार पर रखा है।

असरा उस वक़्त को बड़े मजे लेकर याद करती हैं जब सारा ने उनसे शादी की पेशकश की थी। उन्होंने कहा, 'एक घंटे की मुलाकात के अंत में सारा ने बिना किसी बहाने और दलील के मुझ से शादी की पेशकश कर डाली।'

No comments:

Post a Comment