)
नई दिल्ली। फ़रवरी 24, 2011
को “ब्लडी इंडियन” कहे जाने और उन पर झूठे आरोप लगाए जाने पर कडी आपत्ति
जताते हुए राजनेताओं को संतों के प्रति आदर का भाव रख्नने को कहा है।
विहिप दिल्ली के महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन का कहना है कि संतो के
प्रति असभ्य व्यवहार और उन पर निराधार लगाए जा रहे आरोपों को हिन्दू समाज
कतई बर्दास्त नहीं करेगा। विश्व हिन्दू परिषद ने राजनेताओं के इस आचरण
की कडी निंदा करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया है।
विस्तृत जानकारी देते हुए इंद्रपस्थ विहिप के मीडिया प्रमुख श्री विनोद
बंसल ने बताया कि बाबा राम देव व अन्य संतों के प्रति कुछ राजनेताओं
द्वारा असभ्य भाषा के प्रयोग तथा निराधार आरोपों के संम्बन्ध में
इंद्रपस्थ विश्व हिन्दू परिषद ने आज एक प्रस्ताव पारित कर कहा है कि वे
(नेता) असभ्य भाषा के लिए पूज्य संतों से मांफ़ी मांगें तथा आगे सदा संतों
ने प्रति आदर भाव रखें अन्यथा राजनेताओं में देशवासियों का विश्वास उठ
जाएगा। आज विहिप दिल्ली के झण्डेवालान स्थित कार्यालय में हुई एक बैठक
में पारित प्रस्ताव में आगे कहा गया है कि सन्तों की सम्पत्ति चाहे जितनी
भी हो वह सदा समाज व राष्ट्र हित के कार्य में लगती है। वे इसका
व्यक्तिगत उपभोग नहीं करते। देश के राज नेताओं को संतों पर कीचड उछालने
की बजाय उनसे सीख लेकर समाज व राष्ट्र निर्माण हेतु आगे आना चाहिए। बाबा
के सम्बन्ध में अरुणाचल प्रदेश के एक सांसद द्वारा प्रयुक्त किये गये
“ब्लडी इंडियन” शब्द की कडी निंदा करते हुए कहा है कि यह न सिर्फ़ योग
गुरू बाबा राम देव का बल्कि पूरे देश का अपमान है जिसे कोई भारत वासी
बर्दास्त नहीं कर सकता। विहिप ने सांसद से अविलम्ब मांफ़ी मागने को कहा
है।
बैठक में विहिप दिल्ली के संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश, वरिष्ठ
उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र गुप्ता, बजरंग दल संयोजक एडवोकेट शैलेन्द्र
जयसवाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment